उज्जैन।पीएम मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी शाम को साढ़े पांच बजे हेलीकॉफ्टर से उज्जैन पहुंचेंगे. जहां वे गर्भ गृह में बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर महाकाल मंदिर से लेकर उज्जैन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं पीएम के उज्जैन आगमन पर पूजा और लोकार्पण को लेकर ज्योतिषों ने विशेष मुहूर्त भी निकाला है. इस कार्यक्रम को शाम में रखने के पीछे ज्योतिष आचार्यों की अपनी राय है. (pm modi visit ujjain) (shubh muhurat modi corridor inaugurated)(pm inaugurate mahakal corridor on 11 october)
11 अक्टूबर शाम को बन रहा अमृत सिद्धि का योग: ज्योतिष पंडित आनंद शंकर व्यास के मुताबिक पीएम मोदी की राशि वृश्चिक है और 11 तारीख को मंगलवार भी है. उज्जैन मंगल ग्रह की उत्पत्ति का केंद्र है और महाकालेश्वर सारे भूमंडल के स्वामी हैं. शाम 6:30 बजे के लगभग मंगलवार और अन्य नक्षत्र मिलकर अमृत सिद्धि योग बना रहे हैं, इस मुहूर्त में होने वाली पूजा से सब कुछ मंगल ही मंगल होने वाला है. पीएम मोदी 11 अक्टूबर मंगलवार को महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए उज्जैन दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे 5:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले पहुंचने के बाद भगवान महाकाल के दर्शन कर महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण करने के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के करीब बने नंदी द्वार पर आएंगे.
Mahakal Lok: अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी महाकाल लोक की धूम, MP के पर्यटन को मिलेगा बूम
देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले नरेन्द्र मोदी पांचवे प्रधानमंत्री होंगे. इसके पहले नरेन्द्र मोदी 2013 में महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आए थे और उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की थी. उस वक्त वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. हालांकि इसके बाद मोदी 2016 में सिंहस्थ के समय भी उज्जैन आए थे, लेकिन वे मंदिर नहीं गए थे.
Mahakal Lok Inauguration: महाकाल लोक के लोकार्पण पर बजेगी शहनाई, CM शिवराज ने इस मशहूर कलाकार को भेजा न्यौता
पूर्व प्रधानमंत्री में ये आ चुके हैं उज्जैन:
- इसके पहले प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री महाकाल दर्शन के लिए आ चुके हैं,इसके बाद प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भी उज्जैन जा चुके हैं. प्रधानमंत्री रहते उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए थे, हालांकि इसके पहले उन्होंने 1977 में भी महाकाल के दर्शन किए थे. लेकिन उस पर वे जनता पार्टी के नेता के रूप में उज्जैन आए थे और भगवान भोले नाथ के दर्शन करने के बाद ही उन्होंन चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी.
- गांधी परिवार का महाकाल मंदिर से बड़ा लगाव रहा है, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी भी प्रधानमंत्री रहते महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर चुके हैं. इंदिरा गांधी 29 दिसंबर 1979 को महाकाल मंदिर आई थी, जब वे मंदिर पहुंचे तो यहां भस्म आरती चल रही थी, इसलिए उन्होंने मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए थे. वे गर्भगृह में प्रवेश नहीं किया था, भस्म आरती के दौरान वे करीब 20 मिनिट तक गलियारे में खड़ी रहीं. आरती होने के बाद उन्होंने करीब 35 मिनिट तक पूजा अर्चना की थी, हालांकि इस दौरान वे प्रधानमंत्री नहीं थी. इसके कुछ दिन बाद ही वे देश की प्रधानमंत्री बनी, इंदिर गांधी के बाद राजीव गांधी भी प्रधानमंत्री रहते महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर चुके हैं.
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उज्जैन से खास लगाव था, वे करीबन 10 बार उज्जैन गए. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन भी किए, हालांकि प्रधानमंत्री रहते वे उज्जैन नहीं गए. (Ujjain Mahakal Lok)(Modi 5th PM to visit Baba Mahakal)(Baba Mahakal Temple Ujjain) (amrit siddhi yoga on pm modi visit mahakal) (pm inaugurate mahakal corridor on 11 october)