भोपाल। मध्यप्रदेश और उज्जैन वासियों को मंगलवार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे. पीएम का कार्यक्रम विशेष पूजा अर्चना से शुरू होगा. इसके बाद वो यहां बनाए गए भव्य महाकाल कॉरिडोर को जनता को समर्पित करेंगे. महाकाल के कार्यक्रम और पीएम मोदी के स्वागत में उज्जैन को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है. वहीं शिवराज सरकार के चार मंत्रियों को पीएम के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है. pm modi visit ujjain, pm modi minute to minute program of ujjain
पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:पीएम मोदी तय कार्यक्रम पर नजर डालें तो 5:30 बजे महाकाल की नगरी में आने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. पारंपरिक तरीके से डमरु घंटा घड़ियाल और संगीत में रुद्र घोष के साथ उनका स्वागत होगा. पीएम मोदी महाकाल के दर्शन के बाद नंदी द्वार पर अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके उज्जैन आने पर साधु संत भी उनका अभिनंदन करेंगे. प्रधानमंत्री महाकाल लोक में शिवलिंग की 16 फीट ऊंची प्रतिकृति का अनावरण करेंगे और महाकाल लोक में बने ऋषि कश्यप अत्रि भारद्वाज प्रतिमा का भी अवलोकन करेंगे. उसके बाद यहां बने रुद्रसागर और दूसरी प्रति कृतियों को भी देखेंगे. पीएम मोदी के उज्जैन में महाकाल लोक के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारतनाट्यम मोहिनीअट्टम कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रधानमंत्री शिव तांडव आधारित मलखान प्रस्तुतियों को भी देखेंगे.
वॉटरप्रूफ बनाया गया डोम:महाकाल लोक के लोकार्पण आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे, बारिश की आशंका के बीच वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है. यहां 60 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की है. अगर संख्या बढ़ती है तो तत्काल कुर्सियां भी बढ़ाई जा सकती है. बैठने की व्यवस्था भी ऐसी की गई है कि भीड़ को कंट्रोल करने में कोई दिक्कत न हो. भीड़ को छोटे-छोटे ब्लॉक में बांटा गया है. वहीं खराब मौसम में बिजली बाधा न हो, इसलिए 34 जनरेटर भी लगेंगे. सभा स्थल तक मोदी सुनेरी घाट के रास्ते से पहुंचेंगे और मंच के साइड में ग्राउंड तक आने वाले रास्ते से मंच पर पहुंचेगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने शहर के आसपास के दो किमी क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. ऐसे में यहां न तो ड्रोन उड़ाया जा सकेगा और न ही यूएवी. अगर ऐसा किया जाता है तो सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन और यूएवी को हवा में ही नष्ट कर देगी. वहीं संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभा स्थल पर बैठक और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बिजली कार्यक्रम में कोई खलल न डाले, ऐसे पुख्ता इंतजाम भी कर दिए गए हैं. बिजली बंद होने की स्थिति में यहां 34 जनरेटर लगेंगे. दूसरी ओर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर नए हेलीपैड का निर्माण किया गया है.