मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi के सड़क मार्ग से यात्रा की अटकलों के बीच पुलिस ने किया इंदौर से उज्जैन तक मॉक ड्रिल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में

मंगलवार 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में (PM Modi visit Ujjain) महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी के इंदौर से उज्जैन तक सड़क मार्ग से आने की अटकलें (Speculations PM travel by road) लगाई जा रही हैं. इसी को देखते हुए इंदौर पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल (Indore Police mock drill) किया. यह मॉक ड्रिल इंदौर एयरपोर्ट से शुरू हुई जो उज्जैन में समाप्त हुई. इंदौर से उज्जैन तक पूरे मार्ग पर पुलिस तैनात की गई है. इसके साथ ही रोड पर जानवरों को न आने देने के भी इंतजाम किए गए हैं. (PM Modi visit Ujjain) (Indore Police mock drill) (mock drill Indore to Ujjain) (Speculations PM travel by road)

mock drill Indore to Ujjain
इंदौर पुलिस ने किया इंदौर से उज्जैन तक मॉक ड्रिल

By

Published : Oct 10, 2022, 7:34 PM IST

इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर पुलिस मुस्तैद है. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी छह बजे इंदौर पहुंचेंगे. इससे पहले वह इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से उज्जैन पहुचेंगे. रात्रि को पीएम मोदी इंदौर एयरपोर्ट पर वापस लौटेंगे. इस बीच यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम मोदी उज्जैन से सड़क मार्ग के माध्यम से इंदौर तक लौट सकते हैं.

इंदौर पुलिस ने किया इंदौर से उज्जैन तक मॉक ड्रिल

रात्रि में भी होगा मॉक ड्रिल :सड़क मार्ग की यात्रा को देखते हुए इंदौर पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में वाहन शामिल रहतें हैं, उसी तर्ज पर इंदौर में अभ्यास सोमवार को किया गया. इस दौरान जैमर भी काफिले में शामिल था. साथ ही सुरक्षा दस्ता भी काफिले में शामिल रहे. मॉक ड्रिल की शुरुआत इंदौर एयरपोर्ट से हुई और ये उज्जैन में समाप्त हुई. उज्जैन से वापसी के लिए पुलिस द्वारा इसी तरह से देर रात मॉक ड्रिल होने की बात सामने आई है.

PM मोदी के उज्जैन दौरे का ये है रूट प्लान, सुरक्षा में तैनात होंगे 4 हजार जवान

उज्जैन-इंदौर मार्ग पर पुलिस तैनात :पीएम मोदी के सड़क मार्ग से उज्जैन से रात्रि को लौटने की अटकलों के बीच इंदौर पुलिस ने पूरे सड़क मार्ग पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने की व्यवस्था की है. रोड पर जानवरों के आने की आशंका रहती है. इसलिए अलग से बैरिकेटिंग की जा रही है. पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इंदौर की सीमा सांवेर तक पुलिस तैनात हो चुकी है. इंदौर पुलिस ने उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरा रोड मैप तैयार किया है. (PM Modi visit Ujjain) (Indore Police mock drill) (mock drill Indore to Ujjain) (Speculations PM travel by road)

ABOUT THE AUTHOR

...view details