इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर पुलिस मुस्तैद है. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी छह बजे इंदौर पहुंचेंगे. इससे पहले वह इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से उज्जैन पहुचेंगे. रात्रि को पीएम मोदी इंदौर एयरपोर्ट पर वापस लौटेंगे. इस बीच यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम मोदी उज्जैन से सड़क मार्ग के माध्यम से इंदौर तक लौट सकते हैं.
रात्रि में भी होगा मॉक ड्रिल :सड़क मार्ग की यात्रा को देखते हुए इंदौर पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में वाहन शामिल रहतें हैं, उसी तर्ज पर इंदौर में अभ्यास सोमवार को किया गया. इस दौरान जैमर भी काफिले में शामिल था. साथ ही सुरक्षा दस्ता भी काफिले में शामिल रहे. मॉक ड्रिल की शुरुआत इंदौर एयरपोर्ट से हुई और ये उज्जैन में समाप्त हुई. उज्जैन से वापसी के लिए पुलिस द्वारा इसी तरह से देर रात मॉक ड्रिल होने की बात सामने आई है.