उज्जैन। आखिरकर इंतजार का पल खत्म हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिव की नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां पीएम ने बाबा महाकाल के दरबार में महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले ध्यान और पूजा की. पीएम मोदी दोपहर को अहमदाबाद से इंदौर पहुंचे, जहां वो हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे. पीएम मोदी का काफिला महाकाल मंदिर पहुंचा. यहां से पीएम महाकाल मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे. बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और करीब 15 मिनट तक ध्यानमग्न रहे. बाबा की आराधना के बाद उन्होने परंपरा के मुताबिक नंदी के सामने बैठकर ध्यान किया और अपने दिन की बात कही. बाद में पीएम ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया. (Modi in Mahakal Darbar) (PM Modi worshiped Mahakal)
रुद्राक्ष की माला का जाप करते पीएम Ujjain Mahakal Lok : उज्जैन में 'महाकाल लोक' लोकार्पण के दौरान साधु-संतों से मुलाकात करेंगे PM मोदी
गर्भ गृह में की बाबा महाकाल की पूजा: इंदौर पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया. इसके अलावा मंत्री बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे. वहीं उज्जैन पहुंचे पीएम मोदी का सीएम शिवराज ने स्वागत किया. पीएम ने गर्भ गृह पहुंचकर करीब 20 मिनट तक बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. महाकाल लोक का लोकार्पण कर कार्तिक मेला ग्राउंड से सभा को संबोधित करेंगे. यहां पर शिवमय थीम पर केन्द्रित साज-सज्जा की जाएगी, विशेष ध्वनि, प्रकाश एवं सुगंध के माध्यम से मंदिर के पवित्र वातावरण का निर्माण किया जाएगा. संतों के लिए अलग से मंच की व्यवस्था की गई है.
पीएम मोदी ने की महाकाल की पूजा फूलों से सजा बाबा महाकाल का दरबार, VIDEO में देखें अलौकिक नजारा
कई राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति:वहीं, इस खास मौके पर देश के विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, झारखंड, एमपी आदि से सांस्कृतिक कलाकारों को यहां बुलाया गया है, जो अपनी कला की छटा बिखेर रहे हैं. ये कलाकर भगवान शिव और पार्वती से जुड़े अलग-अलग तरह के नृत्य पेश कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से आये ये कलाकर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बेताब हैं. देखें वीडियो...(PM Modi Mahakal corridor project)(pm modi mp visit) (pm modi inaugurate mahakal lok phase I)