मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक

साउथ कोरिया में आयोजित एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में उज्जैन के सात खिलाड़ियों ने 14 पदक जीत बढ़ाया शहर का गौरव बढ़ाया है. उज्जैन जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष, जंप रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख और कोच मुकुंद जाला ने खिलाड़ियों का उज्जैन लौटने पर किया स्वागत.

एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक

By

Published : Aug 22, 2019, 7:53 PM IST

उज्जैन। साउथ कोरिया के इंचियोन शहर में आयोजित हुई एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं.

एशिया एंड पेसिफिक जंप रोप चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने जीते पदक
चैंपियनशिप 14 अगस्त से 19 अगस्त तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक जीत देश का नाम रोशन किया है. उज्जैन जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष, जंप रोप एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख और कोच मुकुंद जाला ने खिलाड़ियों का उज्जैन लौटने पर किया स्वागतजंप रोप चैंपियनशिप में शहर की सौम्या ने तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते. वहीं वेदांग दुबे ने दो स्वर्ण पदक और दो रजत पदक सहित चार पदक जीते, लाओत्स शर्मा ने एक कांस्य पदक जीता, वही ग्रांड फिनाले में प्रदेश की सौम्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया और देवांग दुबे के साथ मिलकर द्धितीय स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details