उज्जैन। पशु-पक्षियों में फैल रही बीमारी की वजह से पहले कौओं की मौत, फिर क्षिप्रा नदी में बगुलों और अब उज्जैन शहर में सुअर की मौत का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले सुअर बेहोश होता है और फिर चंद मिनटों में उसकी मौत हो जाती है.
सुअर की चंद मिनटों में मौत, CCTV सामने आने के बाद मचा हड़कंप
कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के बाद अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत हो रही है. वहीं उज्जैन में एक सुअर ने चंद मिनटों में दम तोड़ दिया, जिसे लोग बर्ड फ्लू से जोड़कर देख रहे हैं.
सुअर की चंद मिनटों में मौत
हालांकि सुअर की मौत से लोगों ने आंशका जताई है कि मध्य प्रदेश में कहीं स्वाइन फ्लू ने तो दस्तक नहीं दे दी. अगर ऐसा होगा तो शहर में हजारों की तादात में सुअर रिहायशी इलाकों में घूमते रहते है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद से ही रहवासियों में हड़कंप मचा हुआ है.