मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल 95 पारः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन - गधे को खिलाए गुलाब जामुन

प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Youth Congress karyakarta protested
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 31, 2021, 5:59 PM IST

उज्जैन। देशभर में लगातार बढ़ती जा रही पेट्रोल डीजल की कीमत पर सरकार के खिलाफ विरोध उग्र होने लगा है. मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल 93 रूपए, तो डीजल 80 रूपए के पार हो गया है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस कार्यकर्तओं ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को 60 रूपए वाले बुरे दिन वापस लाना चाहिए.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदेश में 100 के पार हुआ पेट्रोल

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गया है. जिसको लेकर समस्त विधानसभा में एनएसयूआई के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हमने हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहे लोगों को गुलाब के फूल देकर उनका सम्मान किया.

कांग्रेसियों ने गधे को खिलाए गुलाब जामुन

विगत दिनों 22 जनवरी को जिला यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध कर गधे को गुलाब जामुन खिलाकर, फूलों हार पहनाकर और थाली-ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details