मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुर्की के मकान को खाली कराने गए पुलिसकर्मीयों पर पथराव, पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले - mp news

उज्जैन में पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया. हालात को नियांत्रण करने के लिए पुलिसकर्मियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिसकर्मी किशनपुरा इलाके में कुर्क किए गए मकान को खाली कराने गए थे, तभी हालात तनावपूर्ण हो गए.

कुर्की के मकान को खाली कराने गए पुलिसकर्मीयों पर पथराव

By

Published : Sep 29, 2019, 8:51 PM IST

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशन पूरा इलाके में कुर्क किए गए मकान को खाली कराने गए पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी सहित अधिकारी घायल हो गए. हालात को नियांत्रण करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हालांकि उसके बाद भी आरोपी लोग पुलिस पर पत्थर बरसाते रहे.

कुर्की के मकान को खाली कराने गए पुलिसकर्मीयों पर पथराव

कुर्की के मकान में रहने वाली महिलाओं ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, घर के ही एक पुरूष ने कपड़ों में आग लगा दी. तकरीबन दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पुलिस ने आरोपी महिलाओं और एक पुरूष को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पत्थर बरसा रहे दो युवक मौके से फरार हो गए.

ये है पूरा मामला
माधव नगर थाना क्षेत्र के किशन पूरा में मकान पर बैंक से लोन लिया हुआ था. लोन की किस्त नहीं चुकाने पर बैंक ने मकान को नीलाम कर दिया. वहीं बैंक ने मकान मालिक आनंद गोमे के खिलाफ लोन नहीं चुकाने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की हुई है. मकान पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिसकर्मियों की टीम कुर्की हुए मकान को खाली कराने पहुंची. जहां पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

आनंद गोमे ने करीब बैंक आफ इंडिया ब्रांच से 2004 - 05 में डेढ़ लाख रूपए का लोन लिया था. इस बीच लोन बढ़कर 2 लाख 75 हजार हो गया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस टीम कब्जा लेने पहुंची. जहा आनंद और उसके पिता दयाराम गोमे, बहन मयूरी सहित पुत्री गुलाब और माँ यशोदा भाई चन्दन ने कब्जा लेने का विरोध किया. लेकिन जब टीम ने सख्ती की तो परिवार की महिलाओ ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. वहीं जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details