उज्जैन।जिले के बापू नगर में देर रात विवाद की स्थिति पैदा हो गई. पथराव होते देख चिमनगंज मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचा, जहां मामला शांत करवाया गया. वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से कुछ लोगों में कहासुनी हुई थी. फिर से विवाद की कोई स्थिति निर्मित ना हो, इसके लिए यहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि विवाद में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
उज्जैन: सड़क बंद होने पर लोगों का फूटा गुस्सा, किया पथराव - थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर
उज्जैन जिले में उस वक्त चिंता की स्थिति बन गई, जब कुछ लोगों ने चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में पथराव किया. इन लोगों ने सड़क बंद होने पर आपत्ति दर्ज कराई है.
![उज्जैन: सड़क बंद होने पर लोगों का फूटा गुस्सा, किया पथराव People pelted stones when the road was closed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7162460-265-7162460-1589263855083.jpg)
लोगों नेकिया पथराव
जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने कई जगह पर बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए हैं, ताकि आम लोग लॉकडाउन का पालन कर सकें. सड़क मार्ग बंद होने से कुछ लोगों द्वारा चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के बापू नगर में पथराव कर आपत्ति जताई गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया. फिलहाल प्रशासन ने लॉकडाउन होने के चलते कई जगह पर रास्ते बंद कर रखे हैं, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.