मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rajasthan Road Accident: उज्जैन के 10 और आगर के दो लोगों की मौत, 6 गंभीर, सीएम ने 2 लाख के मुआवजे का किया ऐलान - ETV bharat News

राजस्थान के नागौर में हुए सड़क हादसे में उज्जैन के 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों में दो आगर जिले के निवासी बताए जा रहा है. हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

Rajasthan Road Accident
Rajasthan Road Accident

By

Published : Aug 31, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:21 PM IST

उज्जैन।राजस्थान के नागौर में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हादसे में 6 लोग घायल भी हुए है. जानकारी के अनुसार 10 मृतक उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर, सजन खेड़ा, अमरपुरा और इस्तमुरार के निवासी है. 9 मृतक घट्टिया तहसील, एक मृतक तराना तहसील और दो मृतक आगर जिले का निवासी है. यह सभी रामदेवरा के दर्शन के लिए रविवार को निकले थे.

इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों केा दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान किया है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमल नाथ ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के 18 लोग चार पहिया वाहन से राजस्थान दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान नागौर जिले में स्थिति बालाजी के पास उनका वाहन ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है और आठ घायल हुए हैं.

हादसे का शिकार हुए लोगों के घर पहुंचा प्रशासन

मृतकों और घायलों के परिजन से मिलने पहुंचा प्रशासन

घट्टिया तहसील में म्रतक और घायालों के के परिजनों से कलेक्टर और एसपी मिलने पहुंचे. एसपी ने 12 मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घायलों के बेहतर उपचार के लिए नागौर जिला प्रशासन ने बात चल रही है. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हादसे में घट्टिया तहसील के लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री के आदेश पर हम हादसे का शिकार हुए लोगों को स्वांत्वना देने पहुंचे है. जो भी मदद की जरुरत होगी प्रशासन उनकी मदद करेगा. जानकारी मिली है कि आगर जिले के भी कुछ लोग इस हादसे का शिकार हुए है.

घायलों को बीकानेर के एक अस्पताल में किया गया रेफर

हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें नोखा और बीकानेर के अस्पताल में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार क्रूजर में सवार सभी मध्यप्रदेश के सज्जनखेड़ाव दौलतपुर के निवासी हैं. जिला नोखा नागौर की पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल रवाना किया है.

सतना में रफ्तार का कहर: दो बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत, 2 घायल

सीएम शिवराज ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

राजस्थान में हुए हादसे पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है, सीएम ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है, इसके साथ ही हादसे में घायलों का इलाज कराने की बात कही है, सीएम ने कहा कि सभी घायलों का इलाज सरकार कराएगी.

मृतकों के नाम

- केशरबाई पति बाबुलाल
- उम्र 59 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- बाबूलाल पिता भागीरथ
- उम्र 56 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- शांताबाई पति रमेश
- उम्र 68 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- सजनबाई पति गोपाल
- उम्र 48 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- लीलाबाई पति किशनलाल
- उम्र 65 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- संपतबाई पति पूरालाल
- उम्र 65 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- उमराव पिता भागीरथ
- उम्र 35 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- प्रवीण पिता रामचंद्र
- उम्र 15 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- धुली बाई पति मांगीलाल
- उम्र 70 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- तेजुबाई पति सिद्धनाथ
- उम्र 65 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- भंवरबाई पति गणपत
- उम्र 55 वर्ष
- निवासी, आगर
- रंभाबाई पति भूरालाल
- उम्र 45 वर्ष
- निवासी, आगर

नाना-नानी और नातिन के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक, दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत

पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में हुए हादसे पर दुख जताया है, कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के नागौर ज़िले में श्री बालाजी के पास हुए, एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मध्यप्रदेश के 11 लोगों के निधन का बेहद दुखद समाचार मिला है, पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं , ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, सरकार सभी पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करे.

घायलों के नाम

- संतोष पिता पूराराम
- उम्र 35 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- सुमित पिता संतोष
- उम्र 10 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- साहिल पिता धर्मेंद्र
- उम्र 8 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- राधाबाई पति राहुल
- उम्र 30 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- सुमन पिता मोतीराम
- उम्र 12 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- गोपाल पिता नागुलाल
- उम्र 50 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
Last Updated : Aug 31, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details