उज्जैन। शहर में 2 दिन से तेज गर्मी और उमस के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आज बुधवार सुबह से ही मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हो गई. सुबह से हो रही है लगातार बारिश से आम जनता को गर्मी से राहत मिली है.
उज्जैन में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत - उज्जैन में बारिश
प्रदेश में मानसून में देरी के चलते गर्मी ने लोगों को बेहाल किया हुआ है. इसी में थोड़ी राहत उज्जैन को बुधवार सुबह मिली जब यहां रूक-रूक कर बारिश होना शुरू हुई, जिससे मौसम में ठंडक हो गई.
इस बार मानसून की देरी के कारण बारिश नही हो रही थी. 10 से 15 जून के आसपास मानसून मध्यप्रदेश में दस्तक दे देता है लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी बारिश रुक-रुक कर हो रही है और भारी उमस और गर्मी के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं शहर में आज सुबह से ही मौसम में ठंडक थी और बादल छाए हुए थे और फिर बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से आज मौसम में नमी आई है. साथ ही रूक-रूक लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है.