उज्जैन। शादी के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के बावजूद शॉपिंग के लिए कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी है. जिसके बाद शहर में लोग कोरोना गाइड लाइन का मजाक उड़ाते नजर आए. शादी की शॉपिंग के लिए दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ की वजह से कई जगह ट्रैफिक जाम के हालात बन गए जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगानी पड़ी. हालांकि लोगों की भीड़ को देखते हुए कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने ये दुकानें बंद करवा दी.
उज्जैन:कोरोना कर्फ्यू बना मजाक, शादी की शॉपिंग के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ - Corona Curfew
शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बावजूद शादी में शॉपिंग के लिए आज से कई दुकानों को खोलने की छूट मिली है. छूट मिलते ही लोग कोरोना गाइडलाइन का मजाक बनाते दिखे और बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी.
26 अप्रैल तक लगा है कोरोना कर्फ्यू
17 अप्रैल को जिले में महामारी के बेकाबू होते हालात को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को 26 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया गया था. इसके बावजूद शादियों के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल से सुबह 8 से 12 बजे के बीच शादी की शॉपिंग करने के लिए कुछ दुकानों को खोलने की छूट दे दी. हालांकि लोगों को यह हिदायत भी दी गई थी कि जिसके घर में शादी है वही बाहर निकलेगा और दुकानदार लग्न पत्रिका देख कर ही सामान देंगे, लेकिन दुकानें खुलते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. शॉपिंग करने निकले लोग कोरोना गाइड लाइन का भी मजाक उड़ाते दिखे सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर ही नहीं आ रही थी. जिसके बाद हालात बिगड़ते देख दुकानों को बंद कराना पड़ा.
शादी समारोह में सिर्फ 25 लोगों के आने की अनुमति
शहर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसे देखते हुए शादी की परमिशन तो दे दी गई, लेकिन बिना धूम धाम और भीड़ भाड़ के. शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे जिसमें 25 वर पक्ष और 25 वधू पक्ष से होंगे. इसके साथ ही शादी में बैंड- बाजे, डीजे आदि लाने की अनुमति नहीं है.