उज्जैन।शहर में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू आज सुबह खत्म हो गया.जैसे ही बाजार और चिमनगंज सब्जी मंडी खुली वैसे ही बड़ी संख्या में व्यापारी और खरीदार मंडी में पंहुच गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ीं.
नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया था, लेकिन मार्केट खुलते ही कोरोना गाइ़ड लाइन को लेकर बरती जाने वाली सख्ती बेअसर दिखी. जिला प्रशासन लोगों को समझाइश देता तो नजर आए लेकिन लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं.
उज्जैन: कोरोना कर्फ्यू खत्म, बाजारों में उड़ी गाइड लाइन की धज्जियां - Corona virus
शहर में 60 घंटे का कोरोना कर्फ्यू आज सुबह खत्म हो गया. जिसके बाद मार्केट खुलते ही व्यापारी और खरीददार बाजारों की ओर दौड़ पड़े. मंडिया में भी कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती रहीं और लोग बेखौफ नजर आए.
मार्केट में उमड़ी लोगों की भीड़
लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ
मार्च में 9 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा लगभग 300 के था, लेकिन अप्रैल में सिर्फ नौ दिन में 1,197 नए मरीज मिले हैं.
शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं
- 3 अप्रैल- 94 संक्रमित
- 4 अप्रैल- 98 संक्रमित
- 5 अप्रैल- 74 संक्रमित
- 6 अप्रैल- 123 संक्रमित
- 7 अप्रैल- 94 संक्रमित
- 8 अप्रैल- 130 संक्रमित
- 9 अप्रैल- 150 संक्रमित
- 10 अप्रैल- 218 संक्रमित
- 11 अप्रैल- 212 संक्रमित