मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेन रोड पर लगे ATM में कैश न होने से लोगों को हो रही परेशानी - घट्टीया में आगर मेन रोड

घट्टीया में आगर मेन रोड पर लगे बैंक ऑफ इंडिया के ATM में हर बार पैसे नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान होते हैं.

People facing problems due to lack of cash in ATM on Main Road in Ujjain
ATM में कैश न होने से लोगों को हो रही परेशानी

By

Published : Oct 13, 2020, 12:47 PM IST

उज्जैन।घट्टीया में आगर मेन रोड पर लगे बैंक ऑफ इंडिया के ATM में हर बार पैसे नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान होते हैं. जबकि यह ATM मेन रोड पर होने की वजह से यहां हर गाड़ी में आए ग्रामीण पैसे निकालने के लिए आते हैं और पैसे नहीं रहने की वजह उनको परेशान होना पड़ता है. पास में ही बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच भी है और इसकी शिकायत कई बार बैंक मैनेजर से भी की जा चुकी है, उसके बाद भी आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

यहां आस-पास कई गांव लगने के कारण किसानों को अपनी खेती के लिए बीज व सामग्री खरीदने के लिए पैसे के लिए जरूरत पड़ती है. अधिकतर बैंक भीड़ होने की वजह से ग्राहक ATM पर पहुंचता है और उसमें पैसे नहीं रहने की वजह से बैंक की कतार में खड़ा रहकर परेशान भी होता दिखता है. इस ATM की शिकायत कई बार हो चुकी है उसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बात की जाए आगर किसी और ATM की तो घट्टीया से 7 किलोमीटर दूर घौसला गांव में भी बैंक ऑफ इंडिया का ATM लगा हुआ है पर उसमें तो कई महीनों से पैसे नहीं है, इसलिए ग्रामीण वहां पर भी परेशान होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details