उज्जैन।उज्जैन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई एक महिला की मौत के बावजूद शहर में लोग लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं, 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है, इसके बाद भी लोग भीड़ लगाकर सामान खरीद रहे हैं.
कोरोना वायरस से मौत के बावजूद सबक नहीं ले रहे लोग, भीड़ में खरीद रहे सामान - lock down in ujjain
उज्जैन के मालीपुरा चौराहे पर बिना कोई एहतियात बरते लोग भीड़ में सामान खरीदते नजर आए, इसके अलावा उस वक्त मौके पर कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं था.
भीड़ में लोग खरीद रहे सामान
ये नजारा है मालीपुरा चौराहे का, जहां किराना, दूध डेयरी और सब्जियों की दुकान पर इतनी भीड़ लगी है कि मानो लोग किसी मेले में घूम रहे हैं. इस दौरान लोग एक-दूसरे के करीब खड़े होकर सामान लेते नजर आए. इस दौरान चौराहे पर इन्हें रोकने वाला वहां कोई पुलिसकर्मी भी दिखाई नहीं दिया.