उज्जैन। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं प्रशासन अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरत रहा है. कोरोना से बचने के लिए उज्जैन के शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना संक्रमण और अन्य मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी खांसी बुखार से बचने के लिए शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया जा रहा है. कोरोना वायरस से बचने के लिए बैनर पोस्टर के जरिए भी जागरूकता बढ़ाई जा रही है.
कोरोना से निपटने के नए-नए तरीके, यहां पिलाया जा रहा काढ़ा - corona virus
देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए उज्जैन के आयुर्वेदिक अस्पताल में जड़ी-बूटी से बनाया गया काढ़ा पिलाया जा रहा है. साथ ही नाक में डालने के लिए ड्रॉप भी दी जा रही है. वहीं काढ़ा बनाने के लिए चूर्ण भी दिया जा रहा है, ताकि लोग घर पर काढ़ा बनाकर पी सकें और कोरोना जेसी बीमारियों से बच सकें.
![कोरोना से निपटने के नए-नए तरीके, यहां पिलाया जा रहा काढ़ा people-are-being-fed-brew-to-avoid-corona-virus-in-ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6465246-thumbnail-3x2-imgg.jpg)
कोरोना के लिए पिलाया जा रहा काढ़ा
कोरोना के लिए पिलाया जा रहा काढ़ा
आज सुबह से ही आयुर्वेदिक अस्पताल में काढ़ा पीने वालों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 3:12 PM IST