एक्सीडेंट में हुई युवक की मौत, लोगों ने हत्या का लगाया आरोप - एडिशनल एसपी रविंद्र वर्मा
देर रात एक्सीडेंट में हुई युवक की मृत्यु को लोगों ने हत्या बताया है. लोगों का कहना है कि एक व्यापारी और उसके बीच जमीन को लेकर 1 करोड़ 80 लाख रुपये का लेन देन चल रहा था, जिसके कारण इस एक्सीडेंट को कराया गया.
उज्जैन। बड़नगर तहसील में देर रात एक्सीडेंट में हुई युवक की मौत को लोगों ने हत्या बताते हुए हंगामा मचा दिया. लोगों ने बड़नगर के एक व्यापारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों के बीच जमीन के 1 करोड़ 80 लाख रुपये का लेन देन चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
अशोक माली ने बताया कि व्यापारी रकब चंद्र से मृतक का 1 करोड़ 80 लाख रुपये की जमीन के लेन देन का मामला चल रहा था, जिसमें पूर्व में मृतक के बड़े भाई की एक्सीडेंट करवाकर हत्या कर दी गई थी. अब छोटे भाई के साथ भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया, जिसे देर रात 11:30 बजे पैसा लेने के बहाने बुलाया गया. उसके बाद एक्सीडेंट करवा दिया गया.