मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महामारी में ऑटोवालों की मनमानी: वसूल रहे 10 गुना किराया - ujjain news

उज्जैन में कोरोना पॉजिटव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को लॉकडाउन लागू किया गया. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

लॉकडाउन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
लॉकडाउन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

By

Published : Mar 29, 2021, 6:22 PM IST

उज्जैन। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस दौरान शहर में लागू लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बंद रहे, तो वहीं कई लोग जो यात्रा कर उज्जैन पहुंचे थे उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां यात्रियों से ऑटो बाले मुंह मांगे दाम मांग रहे थे. जब इसकी शिकायत जीआरपी से की तो उन्होंने ऑटो वालों को समझाया.

यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हुई जो किसी अन्य शहर से उज्जैन पहुंचे थे. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने आरोप लगाया कि महामारी में भी ऑटो वाले आम लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन से भेरूगढ़ तक जाने के लिए ऑटो वालों ने यात्री से 1000 रुपए की मांगे, जिसकी शिकायत उज्जैन एसपी के पास पहुंची. वहीं भोपाल से आए कुछ यात्रियों ने भी अधिक किराया मांगे जाने पर नाराजगी जाहिर की.

लॉकडाउन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें


ये भी पढ़ें-MP में 2,88,683 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,958 पहुंचा मौत का आंकड़ा

आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है प्रशासन

दूसरी ओर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद अब निजी और सरकारी अस्पताल भी भरने लगे हैं. अगर ऐसा ही हाल रहा तो शहर के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं मिलेगी. ऐसे में प्रशासन ने किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए रेलवे की मदद ली है, और करीब पांच कोच के आइसोलेशन वाले डिब्बे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़े करवा दिए हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details