मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षिप्रा पर बने ब्रिज की रेलिंग तोड़ते किनारे लटकी यात्री बस, बाल-बाल बचे 60 यात्री - bridge over Kshipra

क्षिप्रा नदी के पुल पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए लटक गई. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

क्षिप्रा पर बने ब्रिज की रेलिंग तोड़ते किनारे लटकी यात्री बस

By

Published : Aug 18, 2019, 9:48 PM IST

उज्जैन। इंदौर से उज्जैन जा रही यात्री बस त्रिवेणी स्थित क्षिप्रा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ब्रिज के किनारे लटक गई. गनीमत रही कि बस में सवार सभी 60 यात्रियों को खरोंच भी नहीं आई. बस थोड़ी और आगे जाती तो सभी यात्रियों की जान जा सकती थी. यात्रियों का कहना है कि चालक तेज रफ्तार से बस दौड़ा रहा था, जिससे बस का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया.

क्षिप्रा पर बने ब्रिज की रेलिंग तोड़ते किनारे लटकी यात्री बस

चालक की लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हुई बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना की सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को दूसरी बस के जरिए उन्हें आगे रवाना किया. बस कांग्रेस नेता रवि शुक्ला की बताई जा रही है. हादसे के बाद चालक भागने की फिराक में था, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

यात्री बस ड्राइवर प्रतिस्पर्धा के चलते यात्रियों की जान की परवाह किए बगैर तेज रफ्तार से बस चलाते हैं, ड्राइवरों की इसी लापरवाही के चलते कई बार लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details