मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंकजा मुंडे का बयान: NCP महाराष्ट्र तक सिमित, बंगाल में बनेगी BJP की सरकार - Baba Mahakaleshwar temple

मध्य प्रदेश बीजेपी की सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार पंकजा मुंडे अपने तीन दिवसीय दौरे पर एमपी आई हुई हैं. जहां तीसरे दिन उन्होंने उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये.

Pankaja Munde reached Baba Mahakaleshwar temple
बाबा महाकालेश्वर मंदिर पहुंची पंकजा मुंडे

By

Published : Dec 28, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 8:52 PM IST

उज्जैन।भाजपा की राष्ट्रीय सचिव व मध्य प्रदेश की सह प्रभारी नियुक्त होने पर पंकजा मुंडे आज तीसरे दिन उज्जैन पहुंचीं. जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर शुरुआत कर रही हूं. वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं से आगामी महापौर पार्षद चुनाव के लिए संवाद भी करूंगी. पंकजा मुंडे ने कहा कि वे कई सालों से महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन आती रही हैं, लेकिन मध्य प्रदेश का प्रभारी बनने से एक और रिश्ता कायम हो गया है.

पंकजा का शरद पवार पर निशाना

तीन दिवसीय दौरे पर पकंजा मुंडे

बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश की सह-प्रभारी नियुक्त होने पर पहली बार पंकजा मुंडे अपने तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आई हुई हैं. यहां सबसे पहले भोपाल में उनका स्वागत किया गया. तो दूसरे दिन सीहोर और आज 12 ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं.

नगरी निकाय चुनाव पर बोली पंकजा मुंडे

नगरी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर सचिव अध्यक्ष सीएम व सभी की बैठक हुई है. संभाग स्तर पर सब को नियुक्त किया जाएगा. वहीं पंचायत स्तर पर भी कार्य करेंगे.

UPA का व्यक्तिगत मामला है

शरद पंवार को लेकर पंकजा मुंडे ने कहा कि वह पार्टी महाराष्ट्र तक ही सीमित है. बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, कौन किसका चेयरमैन बने. कांग्रेस फायदा उठाना चाहे तो बात अलग है. यूपीए(UPA) का चेयरमैन कौन बनाना चाहिए यह यूपीए का व्यक्तिगत मामला है. मैं इस स्टेटमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया महाराष्ट्र में दे चुकी हूं. जिन्हें भी वह चेयरमैन बनाए उन्हें बहुत शुभकामनाएं बधाई.

Last Updated : Dec 28, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details