उज्जैन। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले उज्जैन में बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. शुक्रवार को शुरू हुए शिविर में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सहित पार्टी के तमाम दिग्गज पहुंचे थे. वहीं शिविर में शामिल होने के लिए बीजेपी की सह प्रभारी पंकजा मुंडे भी पहुंची थी. जहां शिविर से लौटते वक्त उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी के संस्कारों का यह भाग है.
पंकजा मुंडे ने कहा कि कई अतिथि दिल्ली से आए हैं, जिन्हें सुनने हमारा प्रभारी दल भी आया हुआ है. अच्छे से हमारा अभ्यास वर्ग हुआ और बहुत ज्ञान मिला. बहुत सारा ज्ञान आदान-प्रदान भी हुआ. वही पंकजा मुंडे ने कहा कि जितनी बार विधायक चुनकर आते हैं, वह हर बार नए ही होते हैं. यही भाजपा की परंपरा है.
महाकाल की नगरी में 'महामंथन', 'विचारधारा' की चादर ओढ़ा रहे बीजेपी के दिग्गज