मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 अगस्त का पंचांगः शुभ मुहूर्त और राहुकाल का जानें समय, क्या कहता है आपका नक्षत्र - 25 अगस्त का पंचांग

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

Panchang of 25 August
25 अगस्त का पंचांग

By

Published : Aug 25, 2021, 4:20 AM IST

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

25 अगस्त, 2021, बुधवार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष सूर्योदय तृतीया तिथि शाम 04:18 तक उसके उपरांत चतुर्थी तिथि.

गणेश चतुर्थी व्रत आज

मूल प्रारंभ: आज 25 अगस्त रात 08:48 से रेवती नक्षत्र के 12 दिन के छोटे मूल प्रारंभ हो रहे हैं.
मूल समाप्ति: 27 अगस्त रात 12:48 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.

भद्रा: आज प्रातः 5:59 से 04:18 शाम तक भद्रा रहेगी.

पंचक प्रारंभ: 22 अगस्त रविवार प्रातः 07:57 से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं.
पंचक समाप्ति: 26 अगस्त गुरुवार रात 10:29 तक पंचक रहेंगे उसके उपरांत पंचक समाप्ति.

नक्षत्र:उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रात 08:48 तक उसके उपरांत रेवती नक्षत्र.

राशि:मीन राशि पूर्ण रात्रि तक.

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन

लाभ: प्रातः 05:59 से 07:35 तक
अमृत: प्रातः 07:35 से 09:10 प्रातः तक
शुभ: प्रातः 10:45 से 12:21 दोपहर तक
चर सामान्य: दोपहर 03:32 से 05:07 शाम तक
लाभ: शाम 05:07 से 06:42 शाम तक

Tap water Connection: मध्य प्रदेश के 3 हजार से ज्यादा गांव के घरों तक पहुंचा नल जल

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात
शुभ: रात 08:07 से 09:32 रात तक
अमृत: रात 09:32 से 10:56 रात तक
चर सामान्य: रात 10:56 से 12:21 रात तक
लाभ: रात 03:10 से 04:35 रात तक

भोपाल नगर निगम क्षेत्र से बाहर 25 किमी तक चलेंगी नगरीय बसें, महिलाओं के लिए पैनिक बटन की सुविधा, CM ने दिखाई हरी झंडी

अभिजीत मुहूर्त:नहीं है.

आज का शुभ अंक:1, 4 और 9

राहुकाल:दोपहर 12:21 से 01:56 दोपहर तक, इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.

दिशाशूल:आज के दिन उत्तर दिशा यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी हो तो घर से सौंफ खा कर निकले, कार्य में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details