उज्जैन। आगर रोड- घट्टीया से करीब 12 किमी दूर जेथल के पास मोड़ पर पाम ऑयल से भरा टैंकर पलट गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने टैंकर में लूट मचा दी और देखते ही देखते दूसरे गांव से भी ग्रामीण तेल लेने पहुंच गए और टैंकर से बह रहे पॉम ऑइल को प्लास्टिक के बड़े केन और छोटी छोटी बकेट में भरने लगे. इस बीच फैले हुए तेल और ट्रक के कारण रास्ता जाम हो गया. जिसके बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन जब तक 20 हजार लीटर से ज्यादा पाम ऑइल जमीन में बह गया. तेल के कारण कुछ देर तक उज्जैन- आगर मार्ग बंद रहा. दमकलकर्मी की गाड़ियों ने रोड से तेल को हटाया तब कहीं जाकर रास्ता खुल पाया.
कुरकुरे के फैक्ट्री में जा रहा था पॉम ऑइल
ग्रामीण एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि गुजरात के कच्छ से चलकर जेथल के पास आकाश के कुरकुरे नामक फैक्ट्री में ये पॉम ऑइल भेजा जा रहा था लेकिन फैक्ट्री पहुंचने से पहले ही जेथल में एक मोड़ पर असंतुलित होकर टैंकर पलट गया और टैकर में भरा पॉम ऑइल बहाने लगा. बहते तेल को देख ग्रामीणों ने टैंकर से ऑइल लूटना शुरू कर दिया. हालांकि ये खतरनाक हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.