मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Palm Oil से भरा टैंकर पलटा, शनिदेव की कृपा समझकर तेल भरकर ले गए ग्रामीण

20 हजार लीटर से ज्यादा पाम ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर फैल तेल कर बटोरकर घर ले गए.

tanker overturned
टैंकर पलटा

By

Published : Jun 10, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 4:13 PM IST

उज्जैन। आगर रोड- घट्टीया से करीब 12 किमी दूर जेथल के पास मोड़ पर पाम ऑयल से भरा टैंकर पलट गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने टैंकर में लूट मचा दी और देखते ही देखते दूसरे गांव से भी ग्रामीण तेल लेने पहुंच गए और टैंकर से बह रहे पॉम ऑइल को प्लास्टिक के बड़े केन और छोटी छोटी बकेट में भरने लगे. इस बीच फैले हुए तेल और ट्रक के कारण रास्ता जाम हो गया. जिसके बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन जब तक 20 हजार लीटर से ज्यादा पाम ऑइल जमीन में बह गया. तेल के कारण कुछ देर तक उज्जैन- आगर मार्ग बंद रहा. दमकलकर्मी की गाड़ियों ने रोड से तेल को हटाया तब कहीं जाकर रास्ता खुल पाया.

Palm Oil से भरा टैंकर पलटा

कुरकुरे के फैक्ट्री में जा रहा था पॉम ऑइल

ग्रामीण एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि गुजरात के कच्छ से चलकर जेथल के पास आकाश के कुरकुरे नामक फैक्ट्री में ये पॉम ऑइल भेजा जा रहा था लेकिन फैक्ट्री पहुंचने से पहले ही जेथल में एक मोड़ पर असंतुलित होकर टैंकर पलट गया और टैकर में भरा पॉम ऑइल बहाने लगा. बहते तेल को देख ग्रामीणों ने टैंकर से ऑइल लूटना शुरू कर दिया. हालांकि ये खतरनाक हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

BJP सांसद के गोद लिए गांव में नहीं है Vaccine के प्रति जागरुकता, ग्रामीणों ने मेडिकल स्टाफ के साथ की अभद्रता

ग्रामीणों का अन्धविश्वास

बहते तेल को लूट रहे ग्रामीणों ने बताया कि आज शनि जयंती है और भगवान शनि की ही कृपा हम पर बरसी है. इस कारण ये तेल बरकती होने के चलते हम घर में ले जा रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों ने अपने अपने घरों में बॉल्टी, बड़े केन और अन्य छोटे बर्तनों में भी तेल को भर कर रख लिया. वहीं टैंकर के पलटने के बाद ड्रायवर का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. क्लीनर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details