मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pakistani Player Photo Edit: महाकाल मंदिर में दर्शन करते दिखाई दिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान, पाक खिलाड़ियों का फोटो हुआ एडिट - बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान महाकाल में दर्शन

इन दिनों वर्ल्ड कप का खुमार सभी के सिर पर चढ़ा हुआ है. वर्ल्ड कप के साथ ही कई तरह के रील्स और फोटो वायरल हो रहे हैं. वहीं एक तस्वीर चर्चा में है. जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को महाकाल मंदिर में दर्शन करते दिखाया गया है.

Pakistani Player Photo Edit
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का फोटो एडिट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 6:08 PM IST

उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में हाल ही में क्रिकेटरों ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वायरल हो रहे हैं. जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. जिससे देश भर के सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों खिलाड़ियों के महाकाल दर्शन के फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल भारत में वर्ल्डकप खेलने के लिए आई हुई है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर भगवा कपड़ा पहनकर स्वागत किया गया था.

पाकिस्तान खिलाड़ी बाबर आजम का फोटो किया एडिट: 23 जनवरी 2023 को सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव ने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया था. यह फोटो बाबा महाकाल के दर्शन करते हुए भारत के खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर डाली हुई थी. इस फोटो को एडिट कर पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान महाकाल मंदिर में हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो इस तरह दिखाया गया है कि " जैसे वर्ल्ड कप से पहले ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे हों. जबकि हकीकत में दोनों फोटो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के हैं. उसे एडिट कर पाकिस्तान खिलाड़ियों का बना दिया गया.

यहां पढ़ें...

बाबर आजम को महाकाल मंदिर में दर्शन करते दिखाया: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों की फोटो से मिलान किया गया, तो सामने आया कि यह फोटो भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव का है. वे 23-01-2023 को महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. जहां वे गर्भ गृह में बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव के हाथ पर टैटू मौजूद है, जिसे बाबर आजम के बांह पर भी दिखाया गया है. इससे साफ है कि सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव की तस्वीर को एडिट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details