मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान में हुए सड़क हादसे का दर्द, उज्जैन के दो गांवों में एक साथ जली 9 चिताएं

मंगलवार को राजस्थान के नागौर जिले में हुए सड़क हादसे (Road Accident in Rajasthan) में मध्य प्रदेश के 12 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे में उज्जैन जिले के की घट्टीया तहसील के 9 लोगों की जान चली गई. बुधवार को प्रशासन ने मृतकों के शव परिजनों को सौंपे. परिजनों ने एक साथ नौ लोगों का अंतिम संस्कार किया. इस दृश्य को देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई.

9 pyre burnt simultaneously in two villages of Ujjain
उज्जैन के दो गांवों में एक साथ जली 9 चिताएं

By

Published : Sep 1, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 7:59 PM IST

उज्जैन।घट्टीया तहसील के गांव सजन खेड़ा में एक साथ 6 चिताएं (6 Pyre) जली. गांव से एक किलोमीटर दुरी पर 3 चिताएं जली. दोनों गांव मे निकली नौ शव यात्रा पुरे गांव मातम छाया रहा. मंगलवार को राजस्थान के नागौर जिले में हुए सड़क हादसे (Road Accident in Rajasthan) में उज्जैन के 10 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में आगर जिले के भी 2 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को मृतकों के शवों को अपने घर लाया गया. उज्जैन के दो गांवों में 9 शव एक साथ जले. मृतकों के परिवार को स्वांत्वना देने के लिए उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव गांव पहुंचे.

उज्जैन के दो गांवों में एक साथ जली 9 चिताएं

दोपहर एक बजे गांव पहुंचे शव

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि हादसा 620 किमी दूर राजस्थान के नागौर में हुआ था. वहां से शव को लाने के लिए समय लगा. दोपहर करीब एक बजे सभी शव परिजनों को सौंप दिए. एंबुलेंस आने के पहले ही मृतकों के परिजनों के यहां ग्रामीण और रिश्तेदार पहुंच गए थे. अंतिम संस्कार की भी तैयारियां पूरी कर ली थी. शवों के आने के बाद विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया.

राजस्थान में चल रहा घायलों का इलाज

नागौर में हुए हादसे में जहां 12 लोगों की मौत हुई थी वहीं छह लोग घायल भी हुए थे. मरीजों का उपचार नोखा और बीकानेर के अस्पताल में किया जा रहा है. उनके उपचार को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हम लगातार वहां के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के संपर्क में हैं. सभी घायल लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है.

Rajasthan Road Accident: उज्जैन के 10 और आगर के दो लोगों की मौत, 6 गंभीर, सीएम ने 2 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

सीएम शिवराज ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

राजस्थान में हुए हादसे पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है, सीएम ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है, इसके साथ ही हादसे में घायलों का इलाज कराने की बात कही है, सीएम ने कहा कि सभी घायलों का इलाज सरकार कराएगी.

मृतकों के नाम

- केशरबाई पति बाबुलाल
- उम्र 59 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- बाबूलाल पिता भागीरथ
- उम्र 56 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- शांताबाई पति रमेश
- उम्र 68 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- सजनबाई पति गोपाल
- उम्र 48 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- लीलाबाई पति किशनलाल
- उम्र 65 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- संपतबाई पति पूरालाल
- उम्र 65 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- उमराव पिता भागीरथ
- उम्र 35 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- प्रवीण पिता रामचंद्र
- उम्र 15 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- धुली बाई पति मांगीलाल
- उम्र 70 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- तेजुबाई पति सिद्धनाथ
- उम्र 65 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- भंवरबाई पति गणपत
- उम्र 55 वर्ष
- निवासी, आगर
- रंभाबाई पति भूरालाल
- उम्र 45 वर्ष
- निवासी, आगर

घायलों के नाम

- संतोष पिता पूराराम
- उम्र 35 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- सुमित पिता संतोष
- उम्र 10 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- साहिल पिता धर्मेंद्र
- उम्र 8 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- राधाबाई पति राहुल
- उम्र 30 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- सुमन पिता मोतीराम
- उम्र 12 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
- गोपाल पिता नागुलाल
- उम्र 50 वर्ष
- निवासी, उज्जैन
Last Updated : Sep 1, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details