उज्जैन। टेलीविजन पर मांस, अंडों के विज्ञापनों पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सूचना प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के नाम ज्ञापन सौंपा है. टीवी चैनलों पर इन दिनों कई ऐसी कंपनियों के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं जो ऑनलाइन मीट-मांस उपलब्ध कराते हैं. लिहाजा संगठन ने इन विज्ञापनों को खुले तौर पर दिखाए जाने का विरोध किया है.
- देशभर के 360 शाखाओं द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा
टीवी पर एक ऑनलाइन नॉनवेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी का इन दिनों अनिल कपूर (Anil kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) विज्ञापन करते दिखाई दे रहे है. इसका विरोध करने वाले जंबू धवल और पंकज जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन जैन धर्म के मूलभूत सिद्धांत 'अहिंसा परमो धर्म' का प्रचारक रहा है. सारे भारत में सोशल ग्रुप की 360 शाखाओं द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है कि ऐसे विज्ञापन सरकार तत्काल प्रभाव से बंद करें.