नौकरी के नाम पर ठगी, एजेंट दे रहे जान से मारने की धमकी - crime news
उज्जैन के मक्सी रोड़ स्थित निजी कंपनी द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं रूपए लेने के बाद आवेदकों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
![नौकरी के नाम पर ठगी, एजेंट दे रहे जान से मारने की धमकी Police is investigating the cases.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10879613-205-10879613-1614929921175.jpg)
उज्जैन। मक्सी रोड़ स्थित एक निजी कंपनी द्वारा ऑनलाइन नाैकरी देने के नाम ठगी करने का मामला सामने आया है.ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने चिमनगंज थाने का घेराव कर दिया. पीड़ित सतीश मौर्य ने बताया कि इंटरनेशिया नाम की एक मार्केटिंग कंपनी द्वारा नौकरी के नाम पर आवेदकों को ठगा जा रहा है. कंपनी के एजेंटों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बैंक में राशि ट्रांसफर करवाई, मगर बाद में जब पीडि़तों ने नाैकरी के लिए फोन किया तो एजेंटो द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आवेदकों द्वारा इंडसेंड बैंक के खाते में लाखों रूपयें ट्रांसफर कराए गए, लेकिन अब एजेंट कमलेश गुर्जर और अन्य कर्मचारी रुपए मांगने पर धमका रहे हैं. वहीं पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.