उज्जैन।प्रदेश में हाल ही में विश्व विद्यालयों में आयोजित की गई ओपन बुक परीक्षा प्रणाली (Open Book Exam) में शामिल हुए प्रदेश के 18 लाख छात्रों के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि ऐसे छात्र जो जून-जुलाई की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, वे अब अगस्त माह में शामिल हो सकते हैं. इसकी गाइडलाइन जिम्मेवार आधिकरियों को जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. यह फैसला छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शासन ने लिया है. सभी छात्रों से अपील है कि वे इस मौके का लाभ जरूर लें.
मंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कोरोना के कारण ओपन बुक परीक्षा हो चुकी है. ऐसे में जिन छात्रों का एग्जाम छूट गया था, उन्हें अगस्त में मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जून-जुलाई की परीक्षा में 18 लाख छात्र शामिल हुए थे. जिनका एग्जाम नहीं हो पाया था उन छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही जिम्मेवार अधिकारियों को गाइडलाइन जारी करने के निर्देश विभाग की ओर दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी और से सभी छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई.