मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत वाली खबरः जून-जुलाई के Open Book Exam में शामिल न होने वाले छात्रों को एक और मौका, इस माह में होगी परीक्षा

ओपन बुक परीक्षा प्रणाली (Open Book Exam) में शामिल हुए प्रदेश के 18 लाख छात्रों के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि ऐसे छात्र जो जून-जुलाई की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, वे अब अगस्त माह में शामिल हो सकते हैं.

Open Book Exam
ओपन बुक परीक्षा प्रणाली

By

Published : Aug 8, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 6:21 PM IST

उज्जैन।प्रदेश में हाल ही में विश्व विद्यालयों में आयोजित की गई ओपन बुक परीक्षा प्रणाली (Open Book Exam) में शामिल हुए प्रदेश के 18 लाख छात्रों के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि ऐसे छात्र जो जून-जुलाई की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, वे अब अगस्त माह में शामिल हो सकते हैं. इसकी गाइडलाइन जिम्मेवार आधिकरियों को जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. यह फैसला छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शासन ने लिया है. सभी छात्रों से अपील है कि वे इस मौके का लाभ जरूर लें.

मंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कोरोना के कारण ओपन बुक परीक्षा हो चुकी है. ऐसे में जिन छात्रों का एग्जाम छूट गया था, उन्हें अगस्त में मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जून-जुलाई की परीक्षा में 18 लाख छात्र शामिल हुए थे. जिनका एग्जाम नहीं हो पाया था उन छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही जिम्मेवार अधिकारियों को गाइडलाइन जारी करने के निर्देश विभाग की ओर दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी और से सभी छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई.

450 नवीन अतिथि विद्वानों के पदों की स्वीकृति मिली, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की घोषणा

बता दें कि उज्जैन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने विभाग की ओर से छात्रों के हित में 31 जुलाई को एडमिशन के एक दिन पहले वीडियो जारी कर सूचना दी थी कि जिन छात्रों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है, ऐसे छात्र जिनका चालान पेश हो चुका है, न्यायालय में प्रकरण है और आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, उन्हें एडमिशन देने से नहीं रोका जाएगा. जबकि 15 दिन पहले 15 जुलाई को विभाग ने इसके विपरीत आदेश जारी कर कहा था कि छात्रों को एडमिशन देने से कॉलेज का प्रिंसिपल रोक सकता है.

Last Updated : Aug 8, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details