उज्जैन।जिले की उज्जैन-आगर रोड पर देर रात ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे रोककर शव को बाहर निकाला. वहीं घायल को सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार की मौत, एक घायल - उज्जैन-आगर रोड
उज्जैन जिले उज्जैन-आगर रोड पर बुलेट सवार दो युवक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर है.
जानकारी के अनुसार माकड़ौन निवासी अर्जुन पाटीदार अपने दोस्त के साथ उज्जैन बुलेट से घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक बुलेट सवार के करीब से निकला. जिससे बुलेट सवार संतुलन बिगड़ने की वजह से ट्रक के पिछले टायर में जाकर दब गया दबने से तुरंत घटनास्थल पर मौत हो गई और एक युवक को गंभीर घायल हो गया. जिसे घटिया अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, वहीं गंभीर हालत होने की वजह से जिला अस्पताल उज्जैन रेफर किया गया है. उज्जैन-आगर रोड पर हर दिन हादसे होते हैं. सड़क पूरी खाली रहती है, जहां तेज रफ्तार वाहनों के चलते दो पहिया वाहन अक्सर सड़क से नीचे उतर जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं.