मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की टीम ने कोचिंग को किया सील, खामियां मिलने पर हुई कार्रवाई - sealing of coaching

उज्जैन में कलेक्टर के आदेश पर नगर निगम की टीम ने कोचिंग क्लासेस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और कोचिंग में सुरक्षा के उपाय करने के र्निदेश दिए. खामियां मिलने पर एक कोचिंग को सील किया गया है.

photo

By

Published : Jun 13, 2019, 5:01 AM IST

उज्जैन। सूरत कोचिंग हादसे के बाद कलेक्टर के आदेश पर नगर निगम की टीम ने जिले में संचालित कोचिंग क्लासेस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें कुछ कोचिंग संचालकों को सुरक्षा के उपाय करने के र्निदेश दिये गये. अब नगर निगम की टीम फिर से एक्शन में दिखाई दी. दो संस्थानों को व्यवस्थाओं के लिये समय दिया गया और एक कोचिंग को सील किया है.

नगर निगम की टीम ने कोचिंग को किया सील
⦁ सुरक्षा व्यवस्थाएं नहीं करने पर कोचिंग संचालकों को हिदायत दी गयी थी.⦁ दोबारा हुई चेकिंग में जिन कोचिंग संस्थानों में कमी पाई गयी वहां कार्रवाई की गयी है. ⦁ फ्रीगंज स्थित विजयवर्गीया स्पोकन इंग्लिश कोचिंग को सील किया गया है. ⦁ शंकर कोचिंग को सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिये 10 दिन की मोहलत दी गयी है.⦁ कीर्ती कोचिंग को भी सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिये समय दिया गया है.⦁ समय पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के नहीं सुधरने पर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details