नगर निगम की टीम ने कोचिंग को किया सील, खामियां मिलने पर हुई कार्रवाई - sealing of coaching
उज्जैन में कलेक्टर के आदेश पर नगर निगम की टीम ने कोचिंग क्लासेस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और कोचिंग में सुरक्षा के उपाय करने के र्निदेश दिए. खामियां मिलने पर एक कोचिंग को सील किया गया है.
photo
उज्जैन। सूरत कोचिंग हादसे के बाद कलेक्टर के आदेश पर नगर निगम की टीम ने जिले में संचालित कोचिंग क्लासेस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें कुछ कोचिंग संचालकों को सुरक्षा के उपाय करने के र्निदेश दिये गये. अब नगर निगम की टीम फिर से एक्शन में दिखाई दी. दो संस्थानों को व्यवस्थाओं के लिये समय दिया गया और एक कोचिंग को सील किया है.