मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुंडागर्दी और तोड़फोड़ का मामला, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस - sabotaging vehicles

गाड़ियों में तोड़फोड़ और गुंडागर्दी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला साथ ही उससे उठक- बैठक भी लगवाई.

sabotaging vehicles
आरोपी का निकाला जुलूस

By

Published : Feb 26, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 6:49 PM IST

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटेल नगर में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. हिरासत में लेकर पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला और कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई.

आरोपी का निकाला जुलूस

आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दहशत का माहौल बनाता था और अपनी दादागिरी दिखाकर लोगों से पैसे मांगता था और पैसे नहीं देने पर तोड़फोड़ कर देता था.आरोपी अर्जुन मालवीय और उसके साथियों ने रात में शराब के नशे में एक परिवार से रुपए की मांग की और विवाद करने लगे. पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने परिवार की कार का कांच फोड़ दिया, जिससे शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद बदमाश भाग खड़े हुए. लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी अर्जुन मालवीय को गिरफ्तार कर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाला. अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है


.

Last Updated : Feb 26, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details