उज्जैन। जिले के चिंतामन गणेश मंदिर पर तिल चतुर्थी के मौके पर भक्तों का तांता लगा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया. इस मौके पर सवा लाख तिल के लड्डू का भोग लगा भगवान गणेश को लगाया गया.
तिल चतुर्थी के मौके पर भगवान चिंतामन गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग - ujjain news
तिल चतुर्थी के मौके पर उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर पर भगवान चिंतामन गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया.
भगवान चिंतामन गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग
तिल चतुर्थी के मौके पर भगवान चिंतामन गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया, साथ ही भगवान गणेश की विशेष आरती भी की गई. जिसे देखने के लिए श्रद्धालु लाइन में लगकर दर्शन करते नजर आए.
वहीं चिंतामन गणेश मंदरी के पुजारी गणेश गुरु का मानना है कि आज के दिन भगवान चिंतामणि गणेश के दर्शन करने से घर में सुख-समृद्धि, यश और वैभव बना रहता है.