उज्जैन। उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर के पास झारड़ा में चरित्र शंका में पति ने अपनी पत्नी को ज़िंदा जला दिया. इससे पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि वह पत्नी को मारने दौड़ा. अपने आपको बचाने के लिए पत्नी पड़ोस के किराने की दुकान में जाकर छुप गई. इसके बावजूद पति नहीं माना. उसके सिर पर खून सवार था. पति छत पर चढ़कर दुकान के अंदर कूद गया. इसके बाद दुकान के अंदर ही पत्नी के ऊपर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक महिला 90 प्रतिशत जल चुकी थी. पति ने उसे जलाने के सबूत भी नष्ट कर दिए. पुलिस ने मौके पर जाकर महिला के पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला दुकान में छुपी, वहां भी पहुंच गया पति :ये घटना उज्जैन जिला महिदपुर के झारड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले नलखेड़ा गांव की है. पर मोकम सिंह (36 वर्ष) को अपनी पत्नी अनीता (32 वर्ष) पर चरित्र शंका थी. इसके चलते वह अपनी पत्नी को आए दिन मारता-पीटता रहता थ. घटना गुरुवार की बताई गई है, जहां पर पति ने दिन में भी अपनी पत्नी की पिटाई की थी. पति से जान बचाने के लिए अनीता पड़ोसी की दुकान में जाकर छुप गई, लेकिन इसके बाद भी पति दुकान के अंदर पहुंच गया और पत्नी को आग लगा दी. देखते ही देखते महिला जिंदा जल उठी. पुलिस ने तत्काल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.