मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

OMG 2 Controversy: फिल्म स्टार अक्षय कुमार सहित निर्माता व निर्देशक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट, FIR दर्ज करने की मांग - महाकाल मंदिर के पुजारियों में रोष

OMG 2 Controversy फिल्म स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. महाकाल मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंचे.

OMG 2 Controversy
फिल्म स्टार अक्षय कुमार सहित निर्माता व निर्देशक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट

By

Published : Aug 18, 2023, 5:58 PM IST

उज्जैन।फिल्म ओ माय गॉड दो भले ही रिलीज हो गई हो, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म लगने से पहले विरोध प्रदर्शन होने लगा था. महाकाल मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है. साथ ही फिल्म निर्माता-निर्देशक और अक्षय कुमार के खिलाफ नोटिस जारी किए गए थे. फिल्म में महाकाल मंदिर के शॉट हटाने की मांग की गई थी, फिल्म रिलीज होने के बाद अब पुजारी महासंघ और महाकाल मंदिर के पुजारी चिमनगंज मंडी थाने एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. OMG 2 Controversy

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप :महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी और पुजारी महासंघ के लोग ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के संबंध में फिल्म निर्माता, निर्देशक और फिल्म कलाकार अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. इस पर कार्रवाई करने के लिए जल्द से जल्द फैसला लिया जाए. वहीं शिकायती आवेदन देकर पुजारी महासंघ ने अपनी बात रखी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में अब कब एफआईआर दर्ज करती है या नहीं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विवादित सीन क्यों नहीं हटाए :फिल्म एक्टर अक्षय कुमार, निर्माता विपुल शाह, निर्देशक अमित राय, भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है. पंडित महेश शर्मा ने बताया कि अपने वकील के माध्यम से सूचना पत्र प्रेषित कर यह सूचित किया था कि सूचना पत्र प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर भगवान शिव के प्रति जो अपमान जनक चित्रांकन किया गया है, उसे तुरंत हटावे व भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले समस्त लोगों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें लेकिन सूचना मिलने के बाद भी उक्त लोगों द्वारा विवादित दृश्य हटाए नहीं गए और न क्षमा याचना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details