उज्जैन। शहर के थाना पंवासा क्षेत्र अंतर्गत अल सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग तूफान सिंह आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले बुजुर्ग ने मोबाइल पर स्टेटस डाला और खुद की जान का खतरा बताते हुए 3 से 4 नाम लिए, बुजुर्ग ने कहा ये जरूरी सूचना है. 18 अप्रैल सुबह 4 बजे में वीडियो बना रहा हूं. मुझे एक महिला, हरदार सिंह और जसवंत से जान का खतरा है. इसके बाद तूफान सिंह ने आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक की सूचना पुलिस को उसके पोते ज्ञान सिंह ने दी थी.
मौके से मिला सुसाइड नोट: दरअसल उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंवासा निवासी तूफान सिंह पेशे से दोने पत्तल बनाने का काम करता था. 18 अप्रैल सुबह 4 बजे उन्होंने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में उन्होंने खुद की जान का खतरा बताते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार तीन लोगों को ठहराया. इसके बाद बुजुर्ग तूफान ने आत्महत्या कर ली. मतृक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने बुजुर्ग का मोबाइल भी जब्त किया है, जिसमें उसने मरने से पहले स्टे्टस डाला था.