रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय के साथ प्रशासन की बैठक, दिए ये दिशा निर्देश - Ramadan
उज्जैन। कोविड-19 के बीच मुस्लिम समाज का पाक महीना रमजान आ रहा है. इसी के चलते स्थानीय और आसपास गांव से मुस्लिम समुदाय पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक में पहुंचे.
उज्जैन। कोविड-19 के बीच मुस्लिम समाज का पाक महीना रमजान आ रहा है. इसी के चलते स्थानीय और आसपास गांव से मुस्लिम समुदाय पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक में पहुंचे. जिसमें एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार और डीएसपी अरविंद तिवारी ने मुस्लिम जन से कहा, कि रमजान शांति से मनाएं और सभी लोग घर पर ही नमाज अदा करें. विशेष मौकों पर ही मस्जिद में दो से तीन लोग ही नमाज पड़े. वहीं डीएसपी अरविंद तिवारी ने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि उज्जैन में लॉकडाउन चल रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नमाज अदा करें. इसके साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें.