उज्जैन। विक्रम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को एक बार फिर हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है. हैकर ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक करने के बाद रिजल्ट पेज पर 'THE DON' लिख दिया. यूनिवर्सिटी के पेज पर सऊदी अरब भी लिखा हुआ था. यह कोई पहला मौका नहीं था जब विक्रम यूनिवर्सिटी की साइट हैक हुई हो. इससे पहले भी कई बार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल की वेबसाइट हैक हो चुकी है.
हैक हुई विक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट , रिजल्ट पेज पर हैकर्स ने लिखा 'THE DON' - उज्जैन न्यूज
विक्रम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को एक बार फिर हैकर्स ने हैक कर लिया है. हैक करने के बाद रिजल्ट पेज पर 'THE DON' और सऊदी अरब लिख दिया है.
इससे पहले भी दो बार पाकिस्तानी हैकर्स ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया था. जिसके बाद बसाइट के मुख्य पेज पर आपत्तिजनक संदेश भी लिखे गए थे. गनीमत रही कि इस बार हैसर्स ने यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग के पेज को हैक नहीं कर पाए. वरना यूनिवर्सिटी का बड़ा नुकसान भी हो सकता था.
फिलहाल यूनिवर्सिटी की तरफ से पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर का कहना है कि यदि हमारे पास वेबसाइट हैक कि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएंगी.