मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासनिक टीम और पूर्वविधायक ने लिया फसलों का जायजा, करवाया सर्वे - उज्जैन किसान

उज्जैन के नागदा में कई क्षेत्रों से फसले अचानक पीली पड़ने की जानकारी दी थी. जिसके बाद फसलों का सर्वे करवाया गया. इस दौरान शेखावत ने आला अधिकारियों से चर्चा भी की.

agriculture officers during inspection
जायजा लेते कृषि अधिकारी

By

Published : Aug 27, 2020, 11:17 PM IST

उज्जैन। जिले के नागदा में मौसम की मार के साथ ही किसान लगातार फसलों का नुकसान झेल रहे है. लागातार किसानों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है. जिसके बाद खाचरौद ग्रामीण क्षेत्रों मे पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने अनुविभागीय अधिकारी और कृषि अधिकारियों के साथ खराब फसलों का सर्वे कराया.

किसानों ने फसले अचानक पीली पड़ने की जानकारी दी, जिसके बाद फसलों का सर्वे किया गया. विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से फसलो के पिली पड़ने कि शिकायत आने के बाद शेखावत ने आला अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सर्वे की बात कही प्रशासन ने गुरुवार दोपहर को बड़ा गांव, भीकमपुर आदि का दौरा कर नुकसान एवं उपाय के लिए जायजा लिया.

पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि भाजपा सरकार सदा किसान हितैषी सरकार रही है. हमारे द्वारा किसानों की हर संभव मदद की है. सभी किसान भाइयों से आग्रह किया कि फसल का बीमा करवाने के निर्देश दिये गए हैं. शिवराज सरकार इस दुख की घड़ी में किसानों की हर संभव मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details