मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाविद्यालय में उत्पात मचाने पर NSUI कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज - Government Arts and Commerce College, Ujjain

उज्जैन के शासकीय कला और वाणिज्य महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने उत्पात मचाया था. तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

NSUI students sued for creating a ruckus in the college
महाविद्यालय में उत्पात मचाने वाले पर एनएसयूआई छात्रों मुकदमा दर्ज

By

Published : Mar 13, 2021, 8:36 PM IST

उज्जैन।जिले के अंकपात मार्ग स्थित शासकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने उत्पात मचाया था. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई थी. जिसका वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा था. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एएसपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महाविद्यालय में उत्पात मचाने वाले पर एनएसयूआई छात्रों मुकदमा दर्ज
  • वीडियो फुटेज के आधार पर होगी गिरफ्तारी

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कल एक वीडियो सामने आया था. जो अंकपात मार्ग स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय का है. इसमें कुछ छात्रों ने तोड़फोड़ की थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में देरी होने की वजह से कई छात्रों को परेशान होना पड़ा था, जिसे लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और महाविद्यालय में तोड़फोड़ की. इसे लेकर प्राचार्य ने थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद तोड़फोड़ के मामले में वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

  • क्या है पूरा मामला ?

कल हुए हंगामे के मामले में जो जानकारी सामने आई है, वह चौंकाने वाली थी. दरअसल हंगामा करने वाले छात्र एनएसयूआई के कार्यकर्ता थे. जो अपनी 3 मांगों को लेकर शोर मचा रहे थे. मांग यह थी कि परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. फीस की रसीद के लिए केवल दो ही खिड़कियां हैं. साथ ही प्रोफेसर पढ़ाने नहीं आते हैं और ना ही कर्मचारी समय पर आते हैं.

बीएससी नर्सिंग घोटाला: JU ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर

पूरे मामले में फ्लैशबैक में जाए तो यह विद्यालय पहले देवास गेट बस स्टैण्ड के सामने संचालित किया जाता था. क्योंकि सालों से देवास गेट पर संचालित हो रहा महाविद्यालय एनएसयूआई के छात्रों की राजनीति का अड्डा भी बन चुका था. जिसको देखकर छात्र कॉलेज को अनुपात मार्ग स्थित शिफ्ट नहीं करना चाहते थे. लेकिन एबीवीपी के छात्र और मंत्री मोहन यादव के अंकपात मार्ग दूर होने की वजह से वहां पढ़ने वाली छात्रों को यहां शिफ्ट करने और यहां के छात्रों को अंकपात मार्ग स्थित शिफ्ट करने में निर्णय लिया. जिसकी मंजूरी पर एनएसयूआई ने सड़क पर जाम और काफी हंगामा किया था. जिसके बाद दोबारा एनएसयूआई ने हंगामा मचाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details