उज्जैन। शासकीय कला और वाणिज्य माधव महाविद्यालय में NSUI की गुंडागर्दी करने के मामले में आरोपियों की अभी पहचान भी नहीं हुई थी कि फिर से NSUI के कार्यकर्ताओं ने विक्रम विश्व विद्यालय के मेन गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कुलपति से मांग रखते हुए दो दिन में सुनवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही आंदोलन का जिम्मेदार विश्वविद्यालय को ठहराने की बात कही.
'छात्र बार-बार दूर नहीं आ सकते'
उज्जैन वाग्देवी अध्यक्ष तरुण परिहार ने कहा कि जो छात्र एग्जाम के लिए फॉर्म नहीं भर पाए उनसे ज्यादा पैसा लिया जा रहा है जो गलत है. ऐसे छात्रों को मौका दिया जाए या फिर उनकी ओपन बुक एग्जाम करवाई जाए, जिससे उन्हें परेशनी न हो क्योकि बार-बार छात्र इतनी दूर नहीं आ सकते. दो दिन का हमें आश्वासन दिया गया है अगर हमारी बात नहीं मानी गई, तो हम यहीं विश्वविद्यालय में बड़ा आंदोलन करेंगे.