उज्जैन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहली बार उज्जैन आ रहे हैं. अजीत डोभाल के आने से पहले उज्जैन के सर्किट हाउस पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. वहीं अजीत डोभाल के आने से पहले रिहर्सल भी की गई. सूत्रों की मानें तो अजीत डोभाल शनिवार रात उज्जैन पहुंचेंगे, यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे, फिर सुबह 4 बजे होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होंगे. फिलहाल इस पूरे कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया है. साथ ही मीडिया को भी कवरेज करने से दूर रखा गया है.
भस्मआरती में शामिल होंने अजीत डोभाल: पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं. यह पहला मौका है कि अजीत डोभाल भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. वे रविवार सुबह भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. अजीत डोभाल के आने से पहले उज्जैन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. अजीत डोभाल जैसे ही उज्जैन पहुंचेंगे, वैसे ही उन्हें सबसे पहले उज्जैन के पुलिस लाइन के पास बने सर्किट हाउस ले जाया जाएगा. जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. अजीत डोभाल का यह कार्यक्रम एकदम सुरक्षा की दृष्टि से गोपनीय रखा गया है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने जगह -जगह सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं. जिस जगह से अजीत डोभाल का काफिला गुजरेगा, उन जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी.