उज्जैन। कोरोना वायरस लगातार उज्जैन में अपने पैर पसार रहा है. जिसके कारण उज्जैन में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उज्जैन के नए कलेक्टर आशीष सिंह ने दौलतगंज में किराना व्यापारियों के लॉकडाउन पास निरस्त कर दिए हैं.
उज्जैन में अब टोटल लॉकडाउन, कोरोना वायरस के केस बढ़ने पर लिया गया फैसला
उज्जैन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर नए कलेक्टर आशीष सिंह ने दौलतगंज में किराना व्यापारियों के लॉकडाउन पास निरस्त कर दिए हैं, वहीं शहर में टू व्हीलर और फोर व्हीलर की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उज्जैन में अब टोटल लॉकडाउन
शहर में टू व्हीलर और फोर व्हीलर की आवाजाही पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं निचली बस्ती और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण भी बंद कर दिया गया है.
राशन व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से ही की जाएगी. इसके लिए प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहीं प्रशासन ने निचली बस्ती और जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए नगर निगम को यह कार्य सौंपा है.