उज्जैन।उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की दादागिरी से किरकिरी झेल रही पार्टी ने घटना के दो दिन बाद नोटिस जारी किया है. शुक्रवार को भोपाल आकार जबाव देने के निर्देश दिए गए हैं. इस घटनाक्रम में जिला उज्जैन, नगर व उज्जैन ग्रामीण से जो कार्यकर्ता शामिल थे, उन्हें भोपाल प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर घटनाक्रम के बारे में जवाब देना होगा. नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि उक्त घटनाक्रम घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
BJYM MP महाकाल मंदिर में हंगामा करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी, भोपाल तलब
उज्जैन में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा महाकाल मंदिर के नंदी गृह में घुसने और वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से झड़प होने के मामले को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पावर ने हंगामा करने वाले 18 कार्यकर्ताओं को भोपाल तलब किया है. इन कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. Notice issued to BJYM workers, BJYM workers ruckus in Ujjain, Stampede in Mahakal temple, BJYM Bhopal summoned
गार्ड से की थी मारपीट : गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में श्रावण-भादौ माह में 22 अगस्त तक अत्यधिक श्रद्धालुओं के आगमन के चलते गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध है. बावजूद इसके नेता आए दिन गर्भ गृह और नंदी हॉल से प्रवेश करते हैं. बीते दिनों महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उज्जैन पहुंचे तो इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हुई थी. घटना में गार्ड से मारपीट भी हुई थी. इसके बाद मंदिर में भगदड़ मच गई थी. Notice issued to BJYM workers, BJYM workers ruckus in Ujjain, stampede in Mahakal temple, BJYM Bhopal summoned