मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में जोरदार बारिश, आम जन-जीवन खासा प्रभावित, कई नदियां भी उफान पर

मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण आम जन-जीवन काफी प्रभावित भी हो गया है.

heavy rains in madhya pradesh
MP में जोरदार बारिश

By

Published : Jul 25, 2021, 5:23 PM IST

उज्जैन/होशंगाबाद।मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच आम जन-जीवन काफी प्रभावित हो गया है. उज्जैन और उसके आसपास के इलाकों में लोगों के घर में पानी घुस रहा है. बारिश से ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी काफी जर्जर हो गई हैं. होशंगाबाद की मेहरागांव नदी भी उफान पर है. जिस वजह से पानी अब पुल के ऊपर आ गया है. इस बीच लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करते भी देखा गया.

बारिश से उज्जैन तरबतर

उज्जैन और उससे लगे क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. गंभीर डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे में डैम के कैचमेंट एरिया में 60 एमसीएफटी से ज्यादा पानी दर्ज किया गया. वहीं गंभीर डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. डैम प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि डैम की कैपेसिटी 221 एमसीएफटी है, वहीं लगातार डैम में पानी का दबाव बढ़ रहा है.

दो भागों में बंटी सड़क

उज्जैन से 25 किलोमीटर दूर उन्हेल के करनावद से परोलिया पदमा गांव की ओर जाने वाली सड़क दो हिस्सों में बंट गई है. जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. उन्हेल-नागदा मार्ग पर बनी छोटी पुलिया के ऊपर से भी पानी बह रहा है, जिसके चलते कई गाड़ियां फंस गई हैं. उन्हेल के कई इलाकों में काफी पानी भरा हुआ है, जिस वजह से स्थिति को देखने के लिए एसडीएम आशुतोष गोस्वामी दल बल के साथ घूमते नजर आए.

Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के 24 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, कई नदियों का जलस्तर बढ़ा

होशंगाबाद की मेहरागांव नदी उफान पर

जिले में दो दिन की लगातार बारिश से इटारसी की मेहरागांव नदी उफान पर आ गई. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि बारिश का पानी पुल के ऊपर तक आ गया है. इटारसी का आसपास के दर्जनों गांवों से संपर्क भी टूट गया है. इसके बाद भी लोगों को उफनती नदी से बाईक से निकलते देखा गया है. पुल को ऊपर हमेशा हादसे की स्थिति भी बनी रहती है. बताया जा रहा है कि जोरदार बारिश के कारण पुल पर दो से तीन फीट ऊपर तक पानी आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details