उज्जैन। मध्य प्रदेश में कांग्रेस महिला अध्यक्ष पद के खाली होने के बाद कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब एक नाम जो सबसे आगे चल रहे है, वह है कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान. नूरी खान ने कोरोना की दूसरी लहर में कई बड़े काम किये हैं. यहां तक कि उनके खिलाफ दो बार एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. वह लगातार काम करती रही हैं. इसका फल इन्हें कमलनाथ ने उन्हें घर पर जा कर दिया है. तभी से नूरी खान को कांग्रेस में बड़े नेता के रूप में देखा जा रहा था. अब नूरी खान कांग्रेस (Noori Khan Exclusive Interview) की महिला अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. इसी को लेकर ईटीवी संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.
जो भी अध्यक्ष बने सभी को लेकर चलेः नूरी खान
बातचीत के दौरान नूरी खान ने सभी सवालों के जवाब बेबाकी से दिए. उन्होंने शालीनता पूर्वक कहा कि मुझे आपके द्वारा पता चला है कि मेरा नाम चल रहा है. मेरे साथ जिनका भी नाम दौड़ में शामिल हैं, वे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. यह पार्टी तय करेगी कि वह किसे अध्यक्ष का पद भार सौंपेगी. पर जो भी अध्यक्ष बने वह सभी को साथ लेकर चले.
'अध्यक्ष बनी तो ईमानदारी से निभाऊंगी जिम्मेवारी'
सिंधिया के मुद्दे पर नूरी खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मेरा नहीं बल्कि महिला सम्मान का अपमान किया था. इसी कारण मेरा उनसे विवाद हमेशा रहेगा. पार्टी में अध्यक्ष पद की जवाबदारी पर नूरी खान ने कहा कि अगर उन्हें जिम्मेदारी मिलती है, तो वह अपना काम ईमानदारी से करेंगी.