मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नहीं हुआ बकाया राशि का भुगतान - Ujjain News

उज्जैन जिले के खाचरौद में आवास योजना में हितग्राहियों को उनकी दूसरी किस्त नहीं मिली है और इसकी वजह से उनके घरों का काम अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है.

The beneficiaries of PM housing are worried
पीएम आवास के हितग्राही परेशान

By

Published : Aug 25, 2020, 8:23 PM IST

उज्जैन। जिले के खाचरौद में आवास योजना के हितग्राहियों में काफी रोष व्याप्त हो रहा है. लगभग 15 महीने पहले खाचरौद के शहरी क्षैत्र में 778 हितग्राहियों को आवास योजना के 1-1 लाख रुपए पहली किश्त के रूप में भुगतान किया गया था, जिसके बाद इन हितग्राहियों द्वारा अपने आवास का काम शुरु करते हुए मकानों की दीवारें और हाइट तक का कार्य पूर्ण कर लिया है.

आवास योजना की दूसरी किस्त का भुगतान नहीं होने से मकानों की छत नहीं डलने के कारण ये सभी मकान अधूरे पडे़ हुए हैं. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. बिना छत के मकानों पर बरसाती डालकर रहना पड़ रहा है. ऐसे हालात में इन लोगों को अब भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकांश हितग्राही लोग खुले आसमान के नीचे या महंगे किराये के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं. मामले में नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर ने बताया कि हितग्राहियों की पहली किश्त डल चुकी है. आवास योजना का पैसा आते ही इनके खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है. दूसरी किश्त की राशि चार पांच दिनों में डाल दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details