उज्जैन। केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के पत्र पर रेल मंत्रालय ने देहरादून एक्सप्रेस का रूट पूर्ववत रखने का फैसला लिया है. नागदा से हर दिन गुजरने वाली बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस के रूट मे परिवर्तन किए जाने की जानकारी के बाद केन्द्रीय गहलोत ने दिनांक 29 जून को पत्र लिखा था. जिसके बाद पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल ने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था.
नहीं बदलेगा देहरादून एक्सप्रेस का रूट, केंद्रीय मंत्री के पत्र के बाद रेल मंत्रालय ने दिया आदेश - गेहलोत ने रेल मंत्रालय को लिखा पत्र
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के पत्र पर रेल मंत्रालय देहरादून एक्सप्रेस के रूट को पूर्ववत रखने का निर्णय लिया है. रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन को पूर्ववत मार्ग पर चलाए जाने से लोगों में खुशी है. डेली अपडाउन करने वालों के साथ- साथ उद्योग श्रमिकों तथा व्यवसाइयों को इससे राहत मिलेगी.
रेल मंत्रालय से जारी आदेश के बाद बांद्रा-देहरादून रूट को पूर्ववत मार्ग पर चलाये जाने का फैसला लिया गया है. ट्रेन क्रं. 19019-19020 बांद्रा -देहरादून एक्सप्रेस को एक उच्चस्तरीय निर्णय के तहत रूट परिवर्तन किए जाने की जानकारी केन्द्रीय मंत्री गहलोत को मिली थी. मंत्री गहलोत ने पत्र लिखकर बताया कि, उक्त ट्रेन क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस ट्रेन को पूर्ववत मार्ग से ही संचालित किया जाए.
केन्द्रीय मंत्री गहलोत के पत्र के बाद रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को दिए आदेश में बांद्रा-देहरादून (19019/20) को पूर्ववत रूट पर चलाए जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया. नए निर्णय के तहत ट्रेन को रतलाम- नागदा-कोटा मार्ग पर ही चलाया जाएगा. रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन को पूर्ववत मार्ग पर चलाए जाने से लोगों में खुशी है. डेली अपडाउन करने वालों के साथ- साथ उद्योग श्रमिकों तथा व्यवसाइयों को इससे राहत मिलेगी.