उज्जैन। संदीप सिंह अब भारतीय वायुसेना के अगले उप प्रमुख (Vice Chief of Indian Air Force) होंगे. उनका जन्म उज्जैन में ही हुआ है. वह एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे, जो वायु सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे. सिंह भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख कहलायेंगे. एयर मार्शल संदीप सिंह (Air Marshal Sandeep Singh) उज्जैन के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई उज्जैन के सेंट मैरी स्कुल से पूरी की है. उनके पिता केके सिंह भौतिकी अध्ययन शाला में हेड ऑफ द डिपार्टमेंट (Head of the department) रहे हैं. वे उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस में रहते थे.
उप प्रमुख बनने पर शहर वासियों को गर्व
उज्जैन में उनके साथ पढ़े हुए मित्र नितिन डेविड और अन्य मित्रों ने शहर के बेटे को देश के बड़े पद पर नियुक्ति मिलने से खुशी जाहिर की है. प्रोफेसर ब्रजेश पारे ने बताया कि यह उज्जैन के लिए गर्व की बात है. सिंह का 1979 में एनडीए में चयन हुआ था. शुरू से ही उन्हें गेम्स का बहुत शौक था. अच्छे एथलीट होने के साथ ही वह क्रिकेटर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के जमाने में सिंह अपने हाथों से सांप पकड़ लिया करते थे. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं.