उज्जैन।महाकाल मंदिर समिति (Mahakal Temple Committee) नेबाबा महाकाल की भस्म आरती (Bhasma Aarti of Baba Mahakal) में प्रवेश की नई व्यवस्था बनाई है. इस व्यवस्था के अनुसार अब कोई भी भक्त मंदिर में 100 रुपए की दान राशि देकर भस्म आरती में प्रवेश पा सकेगा. दरअसल भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर अधिक राशि वसूली और ऑनलाइन राशि कट जाने के बाद भी अनुमति नहीं मिलने की शिकायतें लगातार आ रही थी. इसे देखते हुए मंदिर महाकाल मंदिर समिति ने नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया.
मंदिर समिति ने बताया कि ऑनलाइन अनुमति के लिए जितना पैसे लगते थे उतना शुल्क भक्त महाकाल मंदिर में आकर भुगतान कर सकेंगे. भक्त को भस्म आरती में प्रवेश मिल जाएगा. इससे ऑनलाइन राशि कटने के बाद भी परमिशन नहीं मिलने की समस्या से निजात मिल सकेगा.
श्रद्धालुओं को हो रही थी परेशानी
दरअसल कई भक्तों ने महाकाल मंदिर की वेब साईट पर ऑनलाइन परमिशन के लिए आवेदन किया. पूरा फॉर्म फील करने के बाद 100 रुपए की दान राशि बैंक के खाते से कट गई, लेकिन परमिशन की रसीद नहीं मिली. बीते 19 दिनों में करीब 50 श्रद्धालुओं के साथ ऐसा हुआ. जिसकी शिकायत उज्जैन कलेक्टर के पास भी पहुंची थी. जिस पर महाकाल मंदिर समिति ने अब नया निर्णय लेते हुए बूकिंग की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है.
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे NRI के साथ दुर्व्यवहार, सुरक्षा गार्ड पर लगाए गंभीर आरोप