उज्जैन। महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए नई कोडिंग व्यवस्था की लागू की गई है. जिसके तहत मंदिर परिसर में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारियों के नाम कोडवर्ड में रखे गए हैं. नई कोडिंग व्यवस्था के तहत संभागायुक्त को कर्नल, कलेक्टर को मैनेजर का नाम दिया गया है.
मंदिर में लागू हुई नई कोडिंग व्यवस्था इसके अलावा प्रशासक को डेल्टा, जबकि प्रशासन को बीटा नाम दिया दिया गया है. अब तक कर्मचारियों को सेट पर निर्देश देते वक्त उनके नाम या फिर विभाग का उल्लेख होता था, जिसे सुरक्षा व्यवस्था की गोपनीयता की दृष्टि से उचित नहीं माना जा रहा है.
इसी को देखते हुए नई कोडिंग व्यवस्था लागू की गई है. जिसके तहत अधिकारियों को और विभिन्न विभागों के प्रभारियों को एक विशेष नाम का कोड दिया गया है. जिसका उपयोग अब अधिकारी सेट पर संवाद करते वक्त करेंगे.
बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में पुलिस, होमगार्ड, एसएफ के अलावा निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात हैं. साथ ही प्रोटोकॉल, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर सहित अन्य क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को मंदिर प्रशासन ने वायरलेस सेट उपलब्ध करा रखे हैं. इन सभी को के नाम अब कोड वर्ड में रखे जाएंगे.